नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के सिविल इंजीनियरिंग विभाग को 1.53 करोड़ रुपये का हाई परफॉर्मेंस कंक्रीट रिसर्च प्रोजेक्ट सौंपा है। यह अध्ययन नैनो सीमेंट और नैनो एडिटिव्स के उपयोग से एडवांस्ड कंक्रीट टेक्नोलॉजी विकसित करने पर केंद्रित होगा। प्रोजेक्ट का नेतृत्व डॉ. इबादुर रहमान करेंगे, जिनके पास इस क्षेत्र में कई पेटेंट हैं। सह-शोधकर्ता डॉ. एम. आमिर मजहर होंगे। विभागाध्यक्ष ने कहा कि यह प्रोजेक्ट नैनो-मटीरियल आधारित सस्टेनेबल, इंडस्ट्री-रेडी समाधानों की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...