नई दिल्ली, जुलाई 15 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) के डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशनल स्टडीज को भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) से 1.38 करोड़ रुपये की राशि का प्रतिष्ठित लॉन्गिट्यूडिनल रिसर्च प्रोजेक्ट प्राप्त हुआ है। यह परियोजना असम के चाय जनजातियों का डिजिटल और गैर-डिजिटल कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्यम से सशक्तिकरण विषय पर केंद्रित है। यह परियोजना असम के चाय बागान श्रमिकों के सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण पर कौशल विकास कार्यक्रमों के प्रभाव का मूल्यांकन करेगी। कुलपति प्रो. मजहर आसिफ और कुलसचिव प्रो. मोहम्मद महताब आलम रिजवी ने इसे जामिया के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना पूर्वोत्तर भारत पर केंद्रित जामिया के शोध कार्यों को और गति देगी। प्रो. आसिफ ने बताया कि यह अध्ययन ...