दिल्ली, मार्च 4 -- दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) के उन कई छात्रों के निलंबन पर रोक लगा दी,जो बिना पूर्व अनुमति के कैंपस में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। कोर्ट ने कुलपति की अध्यक्षता में एक समिति बनाने का भी आदेश दिया है,जिसमें विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी और छात्र प्रतिनिधि शामिल होंगे। इससे मुद्दे को सुलझाया जाकर तनाव कम किया जा सके। जस्टिस दिनेश कुमार शर्मा ने विश्वविद्यालय को कैंपस विरोध प्रदर्शनों में शामिल छात्रों के निलंबन से संबंधित एक रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है। कोर्ट वर्तमान में मुख्य प्रॉक्टर के कार्यालय द्वारा जारी निलंबन पत्र का विरोध करने वाले छात्रों की याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है। इस पत्र के कारण उन्हें तुरंत निलंबित कर दिया गया और विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दि...