नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- जामिया मिल्लिया इस्लामिया में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने की घटना सामने आई है। एक छात्र संगठन ने आरोप लगाया कि यह घटना सुरक्षा कर्मचारियों की मौजूदगी में हुई। संगठन ने परिसर की सुरक्षा में गंभीर चूक का आरोप लगाया। विश्वविद्यालय का कहना है कि मामले में त्वरित कार्रवाई की गई। जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) में एक छात्रा के साथ रविवार रात कैंपस के गेट के पास छेड़छाड़ की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, एक बयान में विश्वविद्यालय ने कहा है कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय थी। इस मामले में त्वरित कार्रवाई की गई। जेएमआई प्रशासन ने महिलाओं के खिलाफ किसी भी प्रकार की हिंसा के प्रति अपनी जीरो टॉलरेंस की नीति दोहराई। वहीं एक छात्र संगठन ने आरोप लगाया कि यह घटना सुरक्षा कर्मचारियों की मौ...