नई दिल्ली, मई 15 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। जामिया के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय ने बुधवार को 10वीं कक्षा के परिणाम जारी किए। परिणाम जामिया के कुलपति प्रोफेसर मजहर आसिफ और रजिस्ट्रार प्रोफेसर मोहम्मद महताब आलम रिजवी द्वारा घोषित किए गए। इस वर्ष की कक्षा 10वीं की परीक्षा में 94.1 फीसद लड़कों की तुलना में 98.3 फीसद लड़कियों ने उत्तीर्ण होकर लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया। इस वर्ष कक्षा 10 की परीक्षा में बैठने वाले कुल 647 छात्रों में से 303 लड़के और 344 लड़कियां थीं, जिनका कुल पास प्रतिशत 96.29 फीसद रहा। प्रो. आसिफ और प्रो. रिजवी ने दसवीं कक्षा की परीक्षाओं में असाधारण प्रदर्शन के लिए छात्रों को बधाई दी और विशेष रूप से लड़कियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा की, जिन्होंने 98.3 फीसद का हायर पास प्रतिशत हासिल किया। 96.2 फीसद की समग्र पास ...