नई दिल्ली, जून 23 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) की आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) ने यहां से यूपीएससी सिविल सर्विस उत्तीर्ण करने वाले सात, फॉरेस्ट सर्विस उत्तीर्ण करने वाले छह स्टेट और अन्य केंद्रीय सर्विस परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 32 सफल उम्मीदवारों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जामिया के माननीय कुलपति प्रो. मजहर आसिफ ने की। आरसीए की प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. समीना बानो ने आरसीए के संक्षिप्त इतिहास को रेखांकित करते हुए बताया कि इसकी स्थापना यूजीसी द्वारा 2010 में जामिया के कोचिंग और करियर प्लानिंग केंद्र (सीसी एंड सीपी) के तत्वावधान में एससी, एसटी, महिलाओं और अल्पसंख्यकों के छात्रों को सिविल सर्विसेज और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग और आवासीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए की गई थी।...