अलीगढ़, दिसम्बर 4 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एएमयू में जारी नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने फाइनल में प्रवेश कर लिया। बुधवार को हुए दूसरे सेमीफाइनल में जामिया ने दिल्ली विश्वविद्यालय को चार रन से हरा दिया। इस जीत के साथ अब बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबला गुरुवार को मेजबान एएमयू और जामिया के बीच खेला जाएगा, जिसे लेकर दोनों ही टीमों में खासा उत्साह है। सेमीफाइनल में दिल्ली विश्वविद्यालय ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। जामिया ने निर्धारित 30 ओवर में सात विकेट पर 210 रन बनाए। इमाद उल हसन ने 53 गेंदों पर 51 रन की दमदार पारी खेली, जबकि रोनित ने 40 रन जोड़े। दिल्ली की ओर से प्रिंस और यास्मीन ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम शुरुआत अच्छी होने के बावजूद दबाव में लड़खड...