जौनपुर, फरवरी 3 -- रामनगर। हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के भाऊपुर पुलिस चौकी के बगल के मैदान में चल रहे जामिया कप 2025 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच मारी एलेवन आजमगढ़ व आमिर एलेवन अम्बेडकर नगर की टीम के बीच खेला गया। अम्बेडकर नगर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाया। जिसमें रवि ने 36, दीपू ने 27 ,रंजीत ने 14, हर्षित ने 5 रन बनाये। आजमगढ़ के गेंदबाज सैफ मालिंगा ने 2 विकेट, कमरान के खान व सलमान मिर्जा को 1-1 विकेट मिला। जवाब में उतरी आजमगढ़ की टीम ने आठ ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 83 रन ही बना पायी। ओसामा ने 27 रन बनाये। अम्बेडकर नगर के हर्षित को 3 विकेट, अंकुर 2, गौरव व बनारसी 1- 1 विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच हर्षित व मैन ऑफ़ द सीरीज ओसामा सेख रहे। विजेता टीम को ट्राफी के साथ 51 हजार रुपये नकद औ...