दुमका, जुलाई 15 -- जामा। प्रतिनिधि जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी ने रविवार को देर शाम बासुकीनाथ बस स्टैंड के समीप नवनिर्मित मैरेज हॉल सह होटल का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर मैरेज हॉल के प्रोपराइटर बाबुल यादव उपस्थित थे। विधायक ने होटल के शुभारंभ के मौके पर कहा कि इस मैरेज हॉल सह होटल के बनने से जामा एवं जरमुंडी के लोगों के साथ साथ बाहर से आनेवाले श्रद्धालुओं को भी बहुत लाभ होगा। सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस मैरेज हॉल को काफी आकर्षक बनाया गया है। मैरेज हॉल के सामने गाड़ियों के पार्किंग के लिये भी काफी जगह दिया गया है। इससे गाड़ी लेकर बाहर से आनेवाले श्रद्धालुओं को काफी मदद मिलेगी। सावन के इस पावन महीने में श्रद्धालुओं को यहां ठहरने में काफी आनंद की अनुभूति होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...