दुमका, सितम्बर 18 -- जामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामा में बुधवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी एवं उप प्रमुख पूनम देवी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जामा में संचालित तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं 31 आरोग्य मंदिर में भी कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस प्रकार के कार्यक्रम से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं और बच्चे अब सफलता पूर्वक अपना स्वास्थ्य जांच और इलाज करा सकेगी और सुदूर देहात में रहने वाले ग्रामीण महिलाओं में स्वास्थय के प्रति जागरूकता लाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आम जनता और ग्रामीणों को हर तरह की सुविधा मुहैया करा रही है खासकर महि...