चाईबासा, फरवरी 28 -- चाईबासा। रमजान उल मुबारक के मौके पर शहर के जामा मस्जिद समेत 11 स्थानो में तराबी की नमाज अदा की जाएगी। इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। यह जानकारी फ़ैज़ अहमद ने दी। उन्होंने बताया कि रमजान उल मुबारक का चांद नजर आते ही तराबी की नमाज शुरू हो जाती है। इस बार भी रमजान उल मुबारक का चांद नजर आते ही शनिवार से तराबी की नमाज शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि जामा मस्जिद में मौलाना ताहा हुसैन , हलीम काम्प्लेक्स में हाफिज मोहम्मद सलाउद्दीन, मदीना मस्जिद में हाफिज कारी शाहबाज आलम ,असरा मस्जिद में हाफिज उवैद रजा कादरी, सदर बाजार मस्जिद में हाफिज मोहम्मद एहतेशाम ,ग्रेट इस्लामिया बालिका मध्य विद्यालय में हाफिज मोहम्मद नियाज, मदरसा इस्लामिया सेन टोला में हाफिज महबूब आलम, अनवारूल उलूम नीचे टोला में हाफिज मोहम्मद जसीम, न्यू कॉलोनी म...