लखनऊ, मई 19 -- लखनऊ। ईदगाह लखनऊ के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी ने कोर्ट के फैसले का खेदजनक और निराजनक बताया। मौलाना ने कहा कि अदालत में जामिया मस्जिद संभल का सर्वेक्षण कराने की मुस्लिम पक्ष की मांग को खारिज कर दिया है जो काफी निराशाजनक है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य कब्जा या अतिक्रमण करके नहीं किया जा सकता। मुसलमान इस धार्मिक आदेश का पालन करते हैं। वे मस्जिदें अपनी जमीन पर या दूसरों द्वारा दान की गई जमीन पर बनाते हैं। उन्होंने कहा कि जामिया मस्जिद संभल के हालिया अदालती फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील दायर की जानी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...