संभल, नवम्बर 17 -- शाही जामा मस्जिद में 8 अक्तूबर को निरीक्षण के लिए पहुंची एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) टीम को इंतजामिया कमेटी के लोगों ने मुख्य गुंबद में प्रवेश नहीं करने दिया था। स्थिति बिगड़ने पर टीम को बिना निरीक्षण पूरा किए वापस लौटना पड़ा था। करीब सवा महीने बाद इस प्रकरण में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है। बीते वर्ष 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में चार लोगों की मौत के बाद से यह क्षेत्र संवेदनशील है। एएसआई संरक्षित इमारत होने के कारण टीम समय-समय पर निरीक्षण के लिए आती रहती है, लेकिन 8 अक्तूबर को टीम बिना जिला प्रशासन या पुलिस को जानकारी दिए ही पहुंच गई। उस समय न तो पर्याप्त पुलिस बल मौजूद था और न ही कोई वरिष्ठ अधिकारी टीम के साथ था...