संभल, नवम्बर 7 -- संभल/चन्दौसी। संभल की ऐतिहासिक शाही जामा मस्जिद बनाम श्री हरिहर मंदिर विवाद मामले में गुरुवार को सिविल जज (सीनियर डिवीजन) कोर्ट में प्रस्तावित सुनवाई को स्थगित कर दिया गया। अब यह मामला 3 दिसंबर को सुना जाएगा। अदालत ने यह निर्णय इसलिए लिया क्योंकि यह प्रकरण सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है, जहां इसकी सुनवाई 7 नवंबर को होनी तय है। पिछली सुनवाई में न्यायाधीश आदित्य सिंह ने तारीख 6 नवंबर निर्धारित की थी, लेकिन सर्वोच्च न्यायालय में होने वाली सुनवाई को देखते हुए स्थानीय अदालत ने मामले की कार्यवाही आगे बढ़ा दी। भारत सरकार और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की ओर से अधिवक्ता विष्णु शर्मा ने जानकारी दी कि सर्वोच्च न्यायालय में जमा की गई स्टेटस रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। बता दें कि 19 नवंबर 2024 को हिंदू पक्ष ...