रुद्रपुर, मई 15 -- खटीमा। जामा मस्जिद मदरसा रहमानिया प्रशासक कामिल खान के नेतृत्व में गुरुवार को जामा मस्जिद से मुख्य चौराहे तक तिरंगा शौर्य यात्रा निकाली गई। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना का आभार प्रकट किया गया।आतंकवाद के खिलाफ सेना की मुहिम आगे भी जारी रहेगी ,सैनिकों की वीरता और पराक्रम के लिए दुनिया ने भारत का लोहा माना है।सेना के वीर जवानों के जयकारों के साथ देश की एकता और एकजुटता को लेकर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया । कामिल खान ने कहा कि हमे अपने देश की सेना पर गर्व है। इस दौरान मुन्ना आढ़ती,हफ़ीज़ रहमान,ज़फर खान,हाफिज कफील,कासिम खान,शारिक रजा,सलीम अहमद,आलम तहसीनी,तौफीक अहमद,शोएब अहमद दानिश खान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...