अलीगढ़, फरवरी 25 -- जामा मस्जिद प्रकरण में अदालत ने तहसील कोल से मांगी आख्या -19 मई तक तक अदालत ने आख्या है मांगी -याचिकाकर्ता ने मस्जिद की जमीन पर पूर्व में किला, स्तूप होने का किया है दावा - मुगल शासक बहादुर शाह जफर के वंशज भी कर रहे अपना दावा अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। ऊपरकोट स्थित जामा मस्जिद से जुड़े विवाद पर अदालत में चल रहे मुकदमे में अदालत ने तहसील कोल से आख्या मांगी है। 19 मई तक आख्या तहसील कोल प्रशासन को देनी है। याचिकाकर्ता पंडित केशव देव गौतम ने 06 जनवरी 2025 को अदालत में मामला दायर किया था, जिसमें याचिकाकर्ता का दावा है कि ऊपरकोट इलाके में पहले हिंदू राजाओं का बड़ा किला हुआ करता था। आरोप है कि इस ऐतिहासिक धरोहर पर अवैध कब्जा कर लिया गया है और इसे मुक्त कराने के लिए उन्होंने अदालत में मुकदमा दायर किया है। याचिकाकर्ता का दावा है ...