संभल, जुलाई 19 -- सावन माह में शहर की जामा मस्जिद पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। शुक्रवार को त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में शांति और सौहार्द के बीच जुमा की नमाज अदा कराई गई। मस्जिद की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर बेरिकेडिंग लगाई गई, जहां पुलिस, पीएसी और आरआरएफ के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहे। शुक्रवार को सीओ आलोक भाटी ने मस्जिद के सामने बनी सत्यव्रत चौकी स्थित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और मौके से ही सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की। साथ ही उन्होंने कांवड़ यात्रा मार्गों पर की गई तैयारियों की भी समीक्षा की। संबंधित थाना प्रभारियों को सुरक्षा के हर पहलू पर सतर्क रहने के निर्देश दिए गए। पुलिस प्रशासन की सतर्कता और सक्रियता से शुक्रवार की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। सावन में सुरक्षा को लेकर प्रशासन अतिरिक्त सतर्कता बर...