नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- - जामा मस्जिद के इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा कि आतंकियों की करतूत गैर-इस्लामी -पहलगाम हमले के विरोध में कई लोगों ने बांह पर काली बांधकर जुमे की नमाज अदा की नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद पर लोगों ने पहलगाम हमले के खिलाफ जबदरस्त प्रदर्शन किया। जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर एकत्र होकर पहलगाम हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया और आतंकवाद मुर्दाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान अपने 'कुतबे' (धार्मिक संबोधन) में यह भी कहा कि कुरान के अनुसार, किसी एक इंसान का कत्ल पूरी इंसानियत का कत्ल है। पहलगाम हमले के विरोध में कई लोगों ने बांह पर काली बांधकर जुमे की न...