संभल, फरवरी 15 -- हिंसा में शामिल उपद्रवियों के पोस्टर जामा मस्जिद की दीवार पर लगाने को लेकर मस्जिद कमेटी के सदर व उनके बेटे ने आपत्ति जताई। पुलिस ने उन्हें थाने बुला लिया। देर शाम शहर में अफवाह फैल गई कि मस्जिद कमेटी के सदर व उनके बेटे समेत कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस पर तमाम अधिवक्ता व मोहल्ले के लोग इकट्ठा होकर कोतवाली पहुंच गए। देर रात तक कोतवाली में वार्ता का दौर चला। उसके बाद पुलिस ने मस्जिद कमेटी के सदर व उनके बेटे व एक अन्य को पूछताछ करने के बाद भेज दिया। 24 नवंबर को हुई हिंसा में शामिल उपद्रवियों की पहचान कराने के लिए शुक्रवार शाम को पुलिस प्रशासन ने जामा मस्जिद की दीवार पर 74 उपद्रवियों के पोस्टर चस्पा किए। जिस पर मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट व उनके बेटे दानिश एडवोकेट समेत कुछ लोगों ने आपत्ति जताते हुए क...