संभल, दिसम्बर 30 -- जामा मस्जिद के समीप मौजा कोट (अंदर चुंगी) में स्थित 0.470 हेक्टेयर कब्रिस्तान की भूमि का मंगलवार को सीमांकन किया जाएगा। सोमवार शाम एसडीएम और एएसपी ने पुलिस-पीएसी और आरआरएफ फोर्स के साथ मस्जिद क्षेत्र में भ्रमण किया। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से क्षेत्र में निगरानी की गई। कब्रिस्तान की भूमि के सीमांकन के दौरान पुलिस-पीएसी और आरआरएफ फोर्स तैनात रहेगा। पुलिस और प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैयारियां पूरी कर लीं। जामा मस्जिद के समीप मौजा कोट (अंदर चुंगी) में स्थित 0.470 हेक्टेयर कब्रिस्तान की भूमि नान जेड-ए श्रेणी में दर्ज है, जिस पर लंबे समय से अवैध कब्जे के आरोप लगते रहे हैं। सोमवार शाम एसडीएम रामानुज, एएसपी कुलदीप कुमार, सीओ आलोक भाटी ने सदर कोतवाल गजेंद्र सिंह, पुलिस-पीएसी और आरआरएफ बल के साथ मस्जिद क्षेत्...