नई दिल्ली, जनवरी 10 -- दिल्ली नगर निगम (MCD) ने जामा मस्जिद के आसपास के पार्कों और सार्वजनिक स्थानों पर अवैध कब्जों की जांच के लिए सर्वे शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि यह सर्वे अगले एक हफ्ते के अंदर शुरू हो जाएगा। दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को MCD को सख्त निर्देश दिया था कि दो महीने के अंदर जामा मस्जिद के नजदीकी पार्कों और खुले स्थानों का विस्तृत सर्वे करके कब्जों की सच्चाई सामने लाई जाए। कोर्ट ने कहा कि उपलब्ध फोटोग्राफ्स में कब्जे और अवैध निर्माण दिखाई दे रहे हैं, लेकिन बिना सत्यापन के कोई अंतिम निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता। अगर सर्वे में कब्जा या गैरकानूनी इस्तेमाल पाया गया तो कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।जमीन का मालिकाना हक स्पष्ट करने के बाद होगा संयुक्त सर्वे टीओआई की एक रिपोर्ट के ...