संभल, मार्च 14 -- जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई पर हाईकोर्ट के आदेश के बाद जहां एएसआई की टीम ने गुरुवार को मस्जिद काा निरीक्षण किया वहीं कमेटी भी पुताई की तैयारी में जुट गया है। उधर, हरिहर सेना के संतों ने इसे लेकर रंग के चयन पर सवाल पर खड़े किए हैं। संतों ने मांग की इसमें निष्पक्षता बरती जाए। गुरुवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की दो सदस्यीय टीम ने जामा मस्जिद का निरीक्षण किया। टीम ने मस्जिद की स्थिति का नापजोख कर रिपोर्ट तैयार की। हाईकोर्ट ने इसके लिए एक सप्ताह का समय दिया है। उधर, जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर को लेकर वाद दायर करने वाले कैलादेवी मंदिर के महंत ऋषिराज गिरी और बाबा बालकनाथ गुरुवार शाम को कोतवाली पहुंचे। उन्होंने डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई से मुलाकात की। उन्होंने जामा मस्जिद की रंगाई को लेकर...