अलीगढ़, नवम्बर 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जामा मस्जिद ऊपरकोट के चारो ओर से सोमवार को नगर निगम ने अतिक्रमण हटवाया। अतिक्रमण हटाने के बाद संबंधित थाने में नगर निगम की ओर से पत्र भी भेजा गया। चेतावनी दी गई है कि अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा अतिक्रमण किए जाने पर कार्यवाही होगी। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा के शहर को जाम मुक्त बनाने की दिशा मे नगर निगम द्वारा ऊपरकोट कोतवाली के सामने से जामा मस्जिद के चारो ओर अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जिसमे सड़क किनारे स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण नगर निगम के महाबली द्वारा ध्वस्त किया गया l नगर आयुक्त ने कहा शासन के निर्देशों के अनेक क्रम में नगर निगम द्वारा जिन स्थानों से अतिक्रमण को हटवाया जा रहा है उसकी नियमानुसार सूची बनाकर पत्र सहित संबंधित थाने को उपलब्ध कराई जा रही है ताकि दोबारा अतिक्रमण की स्थिति उत्प...