दुमका, जनवरी 12 -- जामा। जामा प्रखंड परिवार के तत्वावधान में बास्कीचक के रमणीय प्राकृतिक वातावरण में वनभोज सह पिकनिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जामा विधानसभा क्षेत्र की विधायक डॉ. लुईस मरांडी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रखंड एवं अंचल स्तर पर कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मियों के बीच आपसी समन्वय, सौहार्द और पारिवारिक वातावरण को सुदृढ़ करना रहा। कार्यक्रम में सभी ने सामूहिक रूप से इस आयोजन का आनंद लिया और एक-दूसरे के साथ अपने अनुभव साझा किए। प्राकृतिक परिवेश में आयोजित इस कार्यक्रम ने सभी को कार्य के तनाव से मुक्त होकर नई ऊर्जा प्रदान की। वहीं मुख्य अतिथि डॉ. लुईस मरांडी ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन से आपसी भाईचारा बढ़ता है और कार्यस्थल पर सकारात्मक वातावरण बनता है, जिसका...