दुमका, नवम्बर 29 -- जामा। जामा प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में कार्यरत 24 पारा शिक्षकों को शुक्रवार को मोहराबादी मैदान में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में सहायक आचार्य का नियुक्ति पत्र मिला है। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्ग 1-5 के लिये युएमएस भोड़ाबाद शिकारपुर से मनोज कुमार मंडल, युएमएस उदलखाप से हरगोरी राउत, युपीएस कटनिया से राजेन्द्रनाथ मांझी, युएमएस बाबुपुर से रंजीत प्रसाद साह, युपीएस बागमारा तपसी से नरेश पंडित को देवघर जिला मिला है। वहीं एनपीएस शंकरपुर झगराही से लक्ष्मी प्रसाद यादव को 1-5 में पूर्वी सिहंभुम जिला मिला। युएमएस रामपुर से नवगोपाल चन्द्र को 1-5 में धनबाद जिला। युएमएस परानचक से मनोज कुमार साह, युएमएस बहिता से पारसनाथ यादव, युपीएस कदमपुर से भूपेन्द्र कुमार राय, युपीएस दांदो डुमरिया से प्रमोद कुमार बास्की, य...