दुमका, जुलाई 5 -- जामा। जामा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशिधर मिश्रा की अध्यक्षता में प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य, मोबाइल एकेडमी व किलकारी से संबंधित प्रशिक्षण शनिवार को दिया गया। अरमान संस्था की ओर से राज्य स्तरीय तीन सदस्य राज्य पर्यवेक्षक सुब्रोत राय, एसपीएम ज्वाला प्रसाद और कार्यक्रम पदाधिकारी वरूण द्वारी ने सभी सीएचओ एवं एएनएम को बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिशु मृत्यु दर को कम करना है। इसके तहत गर्भवती महिला और बच्चों को गुणवत्तापूर्वक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। सुब्रोत राय ने बताया कि किलकारी भारत सरकार की एक मुफ्त सेवा है जिसे मोबाइल के माध्यम से मां के गर्भावस्था से लेकर जन्म लेने वाले बच्चों के एक साल तक स्वास्थ्य की सलाह हर हफ्ते उसके रजिस्टर मोबाइल में दी जाती है। इस प्रशिक्षण में...