दुमका, सितम्बर 19 -- जामा, प्रतिनिधि। प्रखंड के बारा स्थित करैला टोला में विधायक डॉ लुईस मरांडी की उपस्थिति में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त दुमका अभिजीत सिन्हा सहित जिला प्रशासन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। जनता दरबार में ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न दैनिक समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। उपायुक्त ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। मौके पर विधायक एवं उपायुक्त का उपस्थित ग्रामीणों ने आदिवासी नृत्य प्रस्तुत कर स्वागत किया। जनता दरबार में विधायक व उपायुक्त ने बांटा करोड़ों की परिसंपत्ति प्रखंड क्षेत्र के बारा पंचायत के यूपीएस करैला परिसर में गुरुवार को विधायक डॉ लुईस मरांडी एवं उपायुक...