धनबाद, अक्टूबर 10 -- जोड़ापोखर। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा क्षेत्र से एक नाबालिग छात्रा गुरुवार को अचानक घर से गायब हो गई है। छात्रा के गायब होने की खबर परिजनों ने पुलिस को दी है। परिजनों को कहना है कि गुरुवार को किसी कारण से बाहर निकली थी। उसके बाद घर वापस नहीं लौटी है। उसके पास मोबाइल फोन भी नही है। गायब होने से परिवार के लोग काफी चिंतित हैं। थाना में शिकायत मिलने पर पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...