धनबाद, अक्टूबर 8 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा जूता गेट जामाडोबा जेसीपीपी वाशरी के रिजेक्शन गेट के पास सोमवार की रात करीब आठ बजे हथियारबंद अपराधियों व टाटा एसआईएस के निजी सुरक्षा गार्डों में भिड़त हो गई। इस दौरान अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर सनसनी फैला दी। घटना की खबर मिलने के बाद जोड़ापोखर थाना प्रभारी उदय गुप्ता घटनास्थल पर पहुच कर जानकारी ली। डिगवाडीह 12 नम्बर ऑफिस कॉलोनी के रहने वाले प्रसनजीत सामन्ता के बयान पर जोड़ापोखर थाना में कांड संख्या 117/25 दर्ज किया गया है। टाटा स्टील जेसीपीपी वाशरी हेड सामंता के लिखित शिकायत में कहा गया है कि सोमवार की रात करीब आठ बजे दो अज्ञात अपराधियों ने बाउंड्री के अंदर जरबन घुस कर ड्यूटी पर तैनात एसआईएस सुरक्षा कर्मी जगदीश कुमार को बंदूक दिखा कर गाली गलौज की और जान से मारने की...