धनबाद, अप्रैल 27 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा जूता गेट जामाडोबा वाशरी और टिपलर रैक प्वाईट के बीच में शनिवार की रात करीब एक बजे हथियारबंद अपराधियों व एसआईएस के निजी सुरक्षा गार्डों में भिड़त हो गई। इस दौरान अपराधियों ने छह चक्र गोली चला दी। गोली प्रेमचंद महतो नामक सुरक्षा गार्ड के पैर के घुटना में जा लगी। अन्य सुरक्षा गार्डों ने तत्काल घटना की सूचना कंट्रोल रूम और जोड़ापोखर पुलिस दी। सूचना मिलते ही जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। घायल सुरक्षा गार्ड को तत्काल जामाडोबा अस्पताल ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जमशेदपुर रेफर कर दिय। घटना के बाद रविवार को स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है। घायल प्रेमचंद महतो डिगवाडीह 12 नम्बर म...