धनबाद, अप्रैल 19 -- जोड़ापोखर। जोड़ापोखर टाटा स्टील फाउंडेशन जामाडोबा यूनिट द्वारा मॉडल करियर सेंटर (एमसीसी) जमशेदपुर के सहयोग से शुक्रवार को जामाडोबा कम्युनिटी सेंटर में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। यह प्लेसमेंट ड्राइव एमआरएफ टायर्स और विस्ट्रॉन इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड में उपलब्ध मौजूदा रोजगार के अवसरों के लिए आयोजित की गई थी। जिसमें कुल 132 प्रतिभागियों ने इंटरव्यू प्रक्रिया के लिए पंजीकरण कराया। जिसमें 86 पुरुष एवं 46 महिलाएं शामिल रहीं। प्रस्तावित नौकरियां मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर से संबंधित हैं। जिनके लिए कार्यस्थल दहेज (गुजरात) और बेंगलुरु (कर्नाटक) निर्धारित किए गए हैं। वित्तीय वर्ष 2023-24 में विभिन्न पंचायतों में कुल तीन प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किए गए। जिसमें 105 प्रतिभागियों का चयन भारत की प्रतिष्ठित कंपनियों हो चुका...