धनबाद, अप्रैल 12 -- झरिया, वरीय संवाददाता आंधी-बारिश के कारण 17 घंटे बाद जामाडोबा जल संयत्र में बिजली बहाल हो गई। इसके कारण जामाडोबा जल संयंत्र से जल भंडारण और सप्लाई ठप रही। झरिया, जोड़ापोखर और पुटकी क्षेत्र में जलापूर्ति नहीं हो पाई। झमाडा कर्मियों के अनुसार जामाडोबा फीडर से जल संयंत्र तक कई जगहों पर तार टूट गए थे। मरम्मत के बाद शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे बिजली बहाल हुई है। उसके बाद प्लांट चालू किया गया है, लेकिन बिजली के आने-जाने का सिलसिला चलता रहा। इससे जलापूर्ति बाधित हो जा रही है। झमाडा के कनीय अभियंता आशुतोष राणा ने बताया कि बिजली नहीं रहने के कारण जलापूर्ति नहीं हो पाई थी। बिजली मिली तो शनिवार को झरिया क्षेत्र में जलापूर्ति सामान्य हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...