धनबाद, जनवरी 16 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। झमाडा के जामाडोबा जल संयंत्र केंद्र में पिछले दो दिनों से बिजली की भारी कटौती और तकनीकी खराबी के कारण झरिया व आसपास के क्षेत्रों में जलापूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है। बुधवार और गुरुवार को घंटों बिजली गुल रहने के कारण पानी का भंडारण नहीं हो सका, जिससे लगभग छह लाख की आबादी इस कड़ाके की ठंड में भी पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रही है। विद्युत आपूर्ति जामाडोबा आरएस फीडर और डीवीसी के केबल में तकनीकी खराबी के कारण बाधित थी। झमाडा कर्मियों के अनुसार बुधवार: सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक तार टूटने के कारण आपूर्ति ठप रही। इसके बाद देर रात तक बिजली की आंख-मिचौनी जारी रही, जिससे 12 एमजीडी और 9 एमजीडी संयंत्रों में जल भंडारण नहीं हो पाया। गुरुवार: सुबह 10 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक बिजली पूरी तरह बंद रही। इस कारण झरिय...