धनबाद, जुलाई 2 -- झरिया, वरीय संवाददाता। झरिया की करीब छह लाख की आबादी बरसात में भी पीने का पानी के लिए पानी-पानी हो रही है। एक महीना से अधिक समय से आंशिक और अनियमित जलापूर्ति होने से लोग परेशान है। कभी मोटर पंप में खराबी, तो कभी लीकेज पाइप, तो कभी नदी में पानी का स्तर बढ़ने से जल संकट का सामना लोगों को करना पड़ा है। जामाडोबा जल संयंत्र में भी 23 मई से बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। डीवीसी पुटकी का 50 एमवी का ट्रांसफार्मर में खराबी आने के बाद से यह स्थिति हुई है। संयंत्र के लिए बने 11 केवी के फीडर से भी रह-रह कर गड़बड़ी आ जा रही है। जिसके कारण बिजली आपूर्ति घंटों बाधित होती है। कभी बिजली बार-बार ट्रिप कर जाती है। झमाडा कर्मियों का कहना है कि ऐसा भी हुआ है कि दिन में आठ बार बिजली ट्रीप किया है। जब पंप स्टार्ट करने के लिए कर्मी जाते ह...