धनबाद, दिसम्बर 25 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि । जामाडोबा चर्च में क्रिसमस गैदरिंग बुधवार की रात आयोजित की गई। जिसमें प्रार्थना सभाएं, कैरोल गायन, यीशु के जन्म पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य, नाटक, झांकी शामिल हैं । जिसमें युवा, बच्चे और महिलाएं उत्साह से शामिल हुए और प्रेम, शांति, और भाईचारे का संदेश बांटा गया। साथ ही चर्च को विद्युतीकरण कर सजाया और केक काटे गए। मध्यरात्रि की प्रार्थना और 25 दिसंबर की सुबह की आराधना मुख्य कार्यक्रम होते हैं। जिसमें बाइबल पाठ और कैरोल गाए जाते हैं। चर्च को क्रिसमस स्टार, ट्री और खूबसूरत चरनी से सजाया गया। केक काटनेके बाद एक-दूसरे को खिलाकर प्रेम और भाईचारे का माहौल बनाया गया। क्रिसमस गैदरिंग जो भक्ति, कला और सामुदायिक जुड़ाव से भरा रहा। जो यीशु मसीह के जन्म का जश्न मनाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...