धनबाद, अक्टूबर 11 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा शास्त्री नगर स्थित मोहन साव के किराना दुकान से गुरुवार की रात 15 हजार रूपया नगद सहित अन्य समान चुरा ले गए। चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैंमरा में कैंद हो गया है। जिसमें चोर एक नाबालिक लग रहा है। घटना को लेकर दुकानदार मोहन साव के पुत्र तारकेश्वर साव ने शुक्रवार को जोड़ापोखर थाना में लिखित शिकायत की है। शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता घटन स्थल पर पहुंचे। घटना स्थल का निरीक्षण किया। तारकेश्वर साव ने बताया कि सुबह में वह दुकान खोलने के लिए गया तो देखा कि दुकान का ताला सहित कुंडी उखड़ा हुआ है । दुकान के अंदर प्रवेश करने पर देखा कि गल्ला में रखे पैसा तथा कुछ समान गायब है। उन्होंने बताया कि चोर मोहल्ले का ही रहने वाला है। जो घर के बाहर के खिड़की से चढ़...