कोडरमा, दिसम्बर 30 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता । झुमरी तिलैया शहर को जाम से आम लोगों को इस साल छुटकारा मिलने की उम्मीद है। पथ निर्माण प्रमंडल की ओर से सुभाष चौक से झंडा चौक और वहां से महाराणा प्रताप चौक तक सड़क की चौड़ीकरण की योजना है। वर्तमान में सात मीटर चौड़ी सड़क को 19 मीटर (फोरलेन) में तब्दील किया जाएगा। इसके पीछे का उद्देश्य बढ़ती ट्रैफिक को देखते हुए सड़क की क्षमता बढ़ाना है। पथ निर्माण विभाग कोडरमा प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता वरुण कुमार ने बताया कि इसपर लगभग 35 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है। फिलहाल विभागीय स्तर के अलावा जुडको की ओर से भी इसके लिए आंतरिक सर्वे कराया गया है। वर्तमान डीसी ऋतुराज भी इसके लिए लगातार प्रयासरत हैं। अगर सबकुछ सही रहा तो जल्द ही झुमरीतिलैया शहर बदले हुए लुक में नजर आएगा। मालूम हो कि शहर में वाहनों की अध...