आदित्यपुर, नवम्बर 30 -- चांडिल, संवाददाता। नीमडीह प्रखंड के लाकड़ी गांव में पिछले एक महीने से ज्यादा समय से जख्मी हाथी का इलाज के लिए गुजरात के जामनगर फॉरेस्ट विभाग की टीम दूसरी बार लाकड़ी गांव पहुंच कर हाथी का इलाज किया। टीम में करीब 10 से 12 सदस्य हैं। जामनगर फॉरेस्ट टीम ने शनिवार को हाथी का इलाज किया और ज़ख्म में मरहम-पट्टी की। इस दौरान रेंजर शशिप्रकाश रंजन, चांडिल फॉरेस्टर राधा रमण ठाकुर, नीमडीह फॉरेस्टर राणा प्रताप महतो भी मौजूद थे। प.बंगाल से जख्मी हालत में नीमडीह के लाकड़ी गांव पहुंचे हाथी के पैर का इलाज करने के लिए जामनगर फॉरेस्ट की टीम पिछले एक माह पूर्व लाकड़ी गांव पहुंची थी। कुछ दिन इलाज करने के बाद फॉरेस्ट टीम गुजरात वापस लौट गई। लेकिन, हाथी के फिर से अस्वस्थ होने और उसका जख्म ठीक नहीं होने पर गुजरात के जामनगर फॉरेस्ट की टीम फ...