साहिबगंज, जुलाई 17 -- राजमहल, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के पश्चिमी जामनगर पंचायत के पंचायत भवन बंद रहने के विरोध में बुधवार को एक दर्जन ग्रामीणों ने पंचायत भवन के सामने धरना प्रदर्शन किया। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष निताई मंडल के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन का समर्थन करते हुए उसमें शामिल हुआ। मौके पर जिला मंत्री विनय मंडल ने आरोप लगाया कि बीते करीब 15 दिनों से पंचायत भवन लगातार बंद रहने से आम जनता को जरूरी सरकारी योजनाओं और सेवाओं से वंचित होना पड़ रहा है। पंचायत भवन क्षेत्रीय विकास का केंद्र होता है। इसके बंद रहने से पेंशन , आवास योजना , मनरेगा से जुड़ी मजदूरी भुगतान, जैसी सेवाओं में भारी दिक्कत आ रही है। शिवसेना नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पंचायत भवन को शीघ्र चालू नहीं किया गया तो प्रखंड मुख्यालय पर आंदोलन करेंगे। मौके...