जामताड़ा, जनवरी 1 -- जामताड़ा में मारवाड़ी समाज ने निकाली श्याम प्रभु की निसान यात्रा, नववर्ष पर शहर में भक्ति का उत्साह जामताड़ा, प्रतिनिधि। नववर्ष के पहले दिन गुरुवार को श्याम भक्त मंडली जामताड़ा के सौजन्य से मारवाड़ी समाज के लोगों ने भक्ति और उल्लास के साथ नए साल का स्वागत किया। खाटू श्याम की पूजा-अर्चना के बाद समाज के लोगों ने शहर में निसान यात्रा निकालकर नववर्ष का अभिनंदन किया। निसान यात्रा हटिया शिव मंदिर परिसर से शुरू होकर बाजार रोड, मां चंचला मंदिर होते हुए मिहिजाम रोड स्थित श्री श्याम मंदिर तक गई। इस यात्रा में केवल मारवाड़ी समाज ही नहीं, बल्कि अन्य समाज के महिला-पुरुष और बच्चे भी शामिल हुए। हाथों में रंग-बिरंगे झंडे लिए श्रद्धालु भजन और भक्ति गीतों के साथ पूरे शहर का भ्रमण करते हुए लोगों को नववर्ष में शांति और सौहार्द का संदेश दे रहे थ...