प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 8 -- जामताली। रानीगंज क्षेत्र अंतर्गत विकासखंड शिवगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत जामताली में मंगलवार को आयोजित कोटा चयन की बैठक कोरम पूरा नहीं होने के कारण स्थगित कर दी गई। उपजिलाधिकारी के आदेश पर बुलाई गई बैठक में नायब तहसीलदार एवं पूर्ति निरीक्षक रानीगंज को नोडल अधिकारी नामित किया गया था। दोनों नोडल अधिकारी के अनुपस्थित होने के कारण कोरम के अभाव में बैठक स्थगित कर दी गई। इस दौरान बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी बैठक में गोपनीय मतदान से कोटा चयन किया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से एडीओ आईएसबी ज्ञान प्रकाश पांडेय, ग्राम पंचायत अधिकारी दीपांकर त्रिपाठी, प्रधान प्रमोद कुमार दुबे, विवेक चंद्र त्रिपाठी, पूर्व प्रधान सुधाकर दत्त मिश्र आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...