प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 6 -- जामताली, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय बाजार से जिला मुख्यालय होकर प्रयागराज जाने वाली बस को शुक्रवार को शिवगढ़ ब्लॉक प्रमुख सत्यम ओझा और एआरएम आरपी सिंह ने पूजन के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सत्यम ओझा ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर पूर्व विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा ने नई बस की सौगात दी है। बस जामताली से सुबह 6:30 बजे चलकर नजियापुर, दिलीपपुर होते हुए प्रतापगढ़ पहुंचेगी। वहां से प्रयागराज जाएगी। शाम को प्रयागराज से जामताली वापस आएगी। इस मौके पर प्रधान प्रमोद दुबे, राकेश दत्त मिश्र, प्रेमजी, राधाकृष्ण, लाला दुबे, शिवम दुबे, मैलन सिंह, अरुण सिंह, राजेश, पप्पू, विनोद, मनोज आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...