गिरडीह, मई 14 -- डुमरी। डुमरी के जामतारा शिव मंदिर के प्रांगण में सोमवार रात भोक्ता पर्व धूमधाम से सम्पन्न हुआ। बुद्ध पूर्णिमा की रात होनेवाले इस परम्परागत पर्व के लिए लोगों को कठिन तप करना पड़ता है। भगवान शिव की आराधना कर इस मौके पर भक्तों ने लहलहाती कोयले की आग में पैदल चला। उसके बाद अपने शरीर को लगभग 40 फीट की ऊंचाई पर लकड़ी के बने झूला में झूलकर अपनी भक्ति को प्रदर्शित करते हुए पुष्प वर्षा की। इस मौके पर मंदिर परिसर में मेला का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। जामतारा शिव मंदिर परिसर में प्रतिवर्ष भोक्ता पर्व मनाया जाता है। इस पर्व को लेकर शिवभक्त पांच दिन पूर्व ही अपने घरों को त्याग कर शिव मंदिर में सफेद वस्त्र पहनकर व फलाहारी कर भगवान शिव की आराधना में लीन रहते हैं। बैशाख पूर्णिमा की रात दहकते अंगारे पर चलने ...