जामताड़ा, नवम्बर 18 -- जामताड़ा साइबर थाना की टीम की कार्रवाई, पांच संदिग्ध हिरासत में जामताड़ा,प्रतिनिधि। जामताड़ा साइबर थाना के इंस्पेक्टर बिहार मरांडी के नेतृत्व में मंगलवार की दोपहर नारायणपुर थाना क्षेत्र के राजाभिट्ठा गांव के समीप पुलिस टीम द्वारा विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान पांच संदिग्ध युवकों को मौके से हिरासत में लिया गया। सूत्रों के मुताबिक, सभी संदिग्धों को जामताड़ा साइबर थाना लाया गया है, जहां उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि कहीं इनका संबंध साइबर ठगी मॉड्यूल, बैंकिंग धोखाधड़ी, ऑनलाइन फ्रॉड कॉलिंग या डार्क नेटवर्किंग से तो नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...