जामताड़ा, नवम्बर 21 -- जामताड़ा शिक्षा विभाग का सख्त निर्देश,फर्जी डिग्री वाले 102 सहायक अध्यापकों की स्कूल में एंट्री बंद -मानदेय बंद होने के बाद भी नियमित उपस्थिति दर्ज कर रहे थे, डीएसई ने सभी प्रखंडों को जारी किया कड़ा निर्देश। -इन सभी 102 शिक्षकों का ई-विद्यावाहिनी पोर्टल भी निष्क्रिय कर दिया गया है। जामताड़ा,प्रतिनिधि। जिले में फर्जी या गैर-मान्यता प्राप्त संस्थानों से डिग्री लेकर नौकरी कर रहे सहायक अध्यापकों पर शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने 25 जून 2025 को ऐसे 102 सहायक अध्यापकों के मानदेय भुगतान पर रोक लगा दी थी। इसके बावजूद ये शिक्षक लगातार स्कूल जा रहे थे और अपनी उपस्थिति ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर दर्ज कर रहे थे। लगातार मिल रही शिकायतों और निरीक्षण में अनियमितता पाए जाने के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक विकेश कुणाल प्रजापत...