जामताड़ा, दिसम्बर 17 -- जामताड़ा व मिहिजाम नगर निकाय चुनाव को लेकर निर्वाची पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति जामताड़ा,प्रतिनिधि। उच्च न्यायालय से समय मिलने के बाद राज्य सरकार ने आगामी नगर निकाय चुनाव-2025-26 की तैयारियां तेज कर दी हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने जामताड़ा जिले के नगर पंचायत जामताड़ा एवं नगर परिषद मिहिजाम के वार्डों का आरक्षण रोस्टर जारी कर दिया है। इसके साथ ही 13 कोषांगों में अधिकारी व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है। वहीं नगर पंचायत जामताड़ा में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र उप निर्वाचन पदाधिकारी के पास दाखिल करेंगे। वहीं नगर परिषद मिहिजाम में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र निर्वाची पदाधिकारी अपर समाहर्ता के पास जमा करेंगे। दोनों नगर निकायों में वार्ड पार्षद पद के प्रत्याशी संबंधित बीडीओ एवं सीओ के...