जामताड़ा, दिसम्बर 19 -- जामताड़ा। वित्तीय क्षेत्र में अनक्लेमड एसेट्स (दावे से वंचित परिसंपत्तियों) के कुशल, पारदर्शी एवं त्वरित निपटान को सुगम बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को आपकी पूंजी-आपका अधिकार अभियान के तहत ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) विशेष शिविर का आयोजन किया गया। डीसी रवि आनंद व एलडीएम बालादित्य कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। मौके पर डीसी ने कहा कि वित्तीय समावेशन वह प्रक्रिया है। जिसके तहत समाज के सभी वर्गों खासकर गरीब, वंचित और ग्रामीण लोगों को बैंकिंग, बचत, ऋण, बीमा और डिजिटल भुगतान जैसी औपचारिक वित्तीय सेवाओं से जोड़ा जाता है। विदित हो कि जामताड़ा जिले में विभिन्न बैंकों के निष्क्रिय (डोरमेट) खातों में जमा अनक्लेमड राशि का आंकड़ा लगातार सामने आ रहा है। जिले के 10 बैंकों के कुल 56,008 निष्क्...