जामताड़ा, अगस्त 13 -- जामताड़ा,प्रतिनिधि। संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत सीपीआईएम कार्यालय से रैली के रूप में हुई। जिसमें किसान और मजदूर "कॉर्पोरेट भारत छोड़ो", "साम्राज्यवाद मुर्दाबाद", "ट्रंप की दादागिरी नहीं चलेगी", "नरेंद्र मोदी होश में आओ" जैसे नारों के साथ धरना स्थल पहुंचे। सभा की अध्यक्षता सीआईटीयू राज्य कमेटी सदस्य लखनलाल मंडल ने की। वहीं राज्य स्तरीय किसान सभा के महासचिव सुरजीत सिन्हा, सीआईटीयू के सुजीत भट्टाचार्य, चंडी दास पुरी, सचिन राणा, लक्ष्मी सोरेन, लखीराम मुर्मू, सुकुमार बाउरी और सुशांत राय ने संबोधित किया। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के 11 वर्षों में किसानों से किए गए वादे पूरे नहीं हुए, एमएसपी का लाभ नहीं मिल ...