जामताड़ा, जनवरी 1 -- जामताड़ा में संताल सिविल रूल्स दिवस पर बैठक, कानून का पालन सुनिश्चित करने का दिया संदेश जामताड़ा,प्रतिनिधि। देश मांझी पारगना बाईसी, जामताड़ा जिला ईकाई की ओर से गुरूवार को गांधी मैदान में संताल परगना सिविल रूल्स दिवस को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर संताल हूल (1855-57) के अगुआ वीर सिदो-कान्हू मुर्मू की प्रतिमा पर परंपरागत पूजा-अर्चना कर माल्यार्पण किया गया। वहीं बैठक में संताल सिविल रूल्स-1946 पर विस्तार से चर्चा की गई। मौके पर देश मांझी पारगना बाईसी के अध्यक्ष जगदीश मुर्मू ने बताया कि संताल परगना जस्टिस रेगुलेशन-1893 के तहत डिप्टी कमिश्नर कोर्ट को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट और कमिश्नर कोर्ट को हाईकोर्ट के समतुल्य माना गया था। बाद में संताल सिविल कोर्ट के सफल संचालन और क्रियान्वयन के लिए संताल परगना इंक्वायरी कमेटी-1937 ने ...