जामताड़ा, सितम्बर 16 -- जामताड़ा में विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर बैठक जामताड़ा,प्रतिनिधि। अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जामताड़ा प्रखंड कार्यालय सभागार में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों की बैठक हुई। बैठक में 2003 की मतदाता सूची को वर्तमान सूची से मिलान (मैपिंग) करने का निर्देश दिया गया। मौके पर एसडीओ ने बताया कि 01 जुलाई 1987 से पहले पैदा हुए नागरिक, 01 जुलाई 1987 से 02 दिसंबर 2004 के बीच जन्मे लोग, 02 दिसंबर 2004 के बाद जन्मे योग्य नागरिक तथा विदेश में जन्मे लेकिन भारतीय नागरिकता प्राप्त कर चुके लोगों को सभी आवश्यक कागजात के आधार पर मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा। मौके पर सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और बीएलओ व पर्यवेक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...